इस महीने शुरू होगी Shri amarnath yatra
Shri amarnath yatra दो बर्ष के बाद 2021 में 56 दिन चलेगी !
28 जून आषाढ़ चतुर्थी से शुरू होकर Shri amarnath yatra 22 अगस्त श्रावण पूर्णिमा तक चलेगी !
2019 में यात्रा बीच में रोक दी गयी थी और 2020 में कोरोना के चलते सिमित यात्रा हुयी थी !
ख़ास बात यह है की इस बार सभी अखाडा परिषदों , आचार्य परिषदों को यात्रा के लिए विशेष न्योता भेजा जायेगा !
श्रीनगर से पवित्र गुफा तक हेलीकाप्टर सुविधा भी यात्रिओं को उपलब्ध होगी !
इस बार यात्रिओं का दुर्घटना बिमा भी मौजूद कर दिया गया है !
इस बार प्रीतिदिन पवित्र गुफा जाने के लिए 10 हजार यात्रिओं को अनुमति दी जाएगी !
कोविड -19 प्रोटोकॉल
इस बार कोविड -19 प्रोटोकॉल और राज्य सरकार की और से जारी एसओपी का पालन करते हुए यात्रा के परबंद किये जायेंगे !
13 बर्ष से काम बच्चे और 75 से ऊपर के बुजुर्ग यात्रा नहीं कर सकेंगे ! यात्रा की रेजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से शुरू होगा !
यह सुविधा देशभर में पंजाब नेशनल बैंक , जम्मू एन्ड कश्मीर बैंक और यस बैंक की 446 तय शाखाओ पर उपलब्ध होगी !
पवित्र गुफा में सुबह व् शाम की आरती के लाइव टेलीकास्ट भी होगा !
Baba amarnath gufa ( अमरनाथ गुफा )
अमरनाथ गुफा जम्मू और कश्मीर में स्थित हिंदुओं के लिए सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है।
लंबे समय से पुराने समय से फैले हुए लंबे इतिहास के साथ, मई से अगस्त तक सिर्फ चार महीनों में,
मौसम के दौरान गुफा लाखों लोगों को आकर्षित करती है।
अमरनाथ गुफा 3,888 मीटर (12,756 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है
और श्रीनगर से गुफा का मार्ग पहलगाम शहर से होकर 141 किलोमीटर तक फैला हुआ है।
Shri amarnath yatra की पौराणिक शुरुआत
गुफा का इतिहास पौराणिक कहानियों से पता लगाया जा सकता है।
ऐसा कहा जाता है कि भगवान शिव ने माता पार्वती को अमर कथा (अमरता और सृजन के रहस्यों)
का वर्णन करने के लिए इस गुफा को स्थल के रूप में चुना क्योंकि वह एकांत स्थान चाहते थे
जहां कोई भी जीवन ऐसे महान रहस्यों को सुन न सके !
Amarnath lingam video ( अमरनाथ लिंगम )